Skip to main content

तिरंगे का पांचवा रंग

 मैंने कहीं सुना तिरंगे में चार नहीं पांच रंग होते हैं 

और जब उसने बताया पांचवा रंग 

एक शहीद के खून का है 

यह बात मैं आज तक नहीं भूल पाईं 

सोचती हूं कितना गहरा 

और कितना पक्का होगा वह रंग 

जब तिरंगे में लिपट कर 

अपने घर तक पहुंचा होगा 

वह रंग सिर्फ ख़ून का तो नहीं हो सकता 

नहीं, वह रंग था,

देश के स्वाभिमान का, गरिमा का,

 देश की सुरक्षा का।

 एक पिता की लाठी था 

एक मां का चिराग 

एक बहन का राखी था 

एक भाई का सारथी।

 किसी के मांग का सिंदूर था 

एक बेटी का अभिमान, एक बेटे का आसमान। 

वह सिर्फ रंग नहीं था, एक शहीद का बलिदान था। देशभक्ति का प्रमाण था।


Comments

Popular posts from this blog

Rakshabandhan poem ( Bhai - Bahan ka pyar )

Written by :- NidhiShree हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है , वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है । तुम्हारी सदैव रक्षा करे ये डोर , मैंने ईश्वर से ये वचन मांगा है । हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है , वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है । हर साल की तरह तुमने , मुझे इस साल भी तोहफा नहीं दिया । पर मैं खुश हूं , ईश्वर ने मुझे तुमसे नवाजा है । हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है , वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है । आज सुबह भी थोड़ी नोंक झोंक हो गई , " तुम क्यो नही सुनते बात मेरी ,   मैं क्यों नहीं मानती बात तेरी " ने ,  फिर से वो बचपन खिला डाला है । हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है , वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है । बचपन से आजतक जाने कितनी लड़ाईयां की , नोंक झोंक में ही सारी उमर बीत गई , फिर भी ये प्यार कहां कम हो पाया है । हर मुश्किल में मेरे तु ही साथ आया है ।। हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है , वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है ।       - श्री की कलम 

किरदार का चुनाव

Written by - NidhiShree वो अहिल्या , पवित्र है ,  तुम गौतम से मूर्ख मत बनो । आएंगे उसे भगवान तारने , पछताओगे , ऐसा क्रोध मत करो । वो स्त्री है , उसे पता है अपनी मर्यादा , किसी और की सजा उसे मत दो । अगर हो विद्वान तो , सच्चाई परखना सीख लो ।। वो स्त्री है , उसे पता है अपनी मर्यादा , तुम दुर्योधन मत बनो । वो ‌ सखी है , कृष्ण की , तुम उसे अपमानित मत करो । ऐसा मोह ना हो प्रेम का , के धृत कि आंखें पा लो तुम । वो शक्ति भी किस काम की , अपमान देख चुप रह जाओ तुम । के खोल दिए , उसने केस अपने  तो फिर महाभारत नई होगी । तुम महाभारत के कौरव मत बनो ।। अगर दे ना पाओ  साथ तो , चुप रह राम सा प्रेम करो । अगर दे ना पाओ  साथ तो , त्याग फिर प्रेम का हो । अगर दे ना पाओ  साथ तो , वीरहन घड़ी की देख लो । अगर दे ना पाओ  साथ तो , उसे धरती में जाते देख लो । वो सीता , सत्य है । तुम लांछन उसे मत दो । तुम रामायण के धोबी मत बनो ।। काटा है तुमने नाक भी , गलत कहां मैं कहती हूं । बस ध्यान हो इस बात का, वो तलवार भी लक्ष्मण की हो । जो कर सके ये फैसला , धर्म की जो कसौटी हो । स्वयं की ही जीत हो , ...

Poem on Subhash Chandra Bose

SUBHASH CHANDRA BOSE सुभाष चन्द्र बोस   https://youtu.be/gzpyRQFf7I0 युटुब पर सुनें 👆 इतिहास वही रचता है , जो तूफानों से लड़ता है । हरा दे जो मौत को भी ,  वह बोस हर किसी में बसता है । माता के थे लाड़ले , पिता का सपना ले हुए बड़े । करने पूरा उन सपनों को , इंग्लैंड की ओर चल पड़े । नंद ,घोष की सोच जहां समाई थी , गुलामी उन्हें कहा भायी थी । फिर तोड़ के सारे सपनों को, जय हिंद की आवाज लगाई थी । थाम के हाथ स्वराज का , शुरू कर दी नई लड़ाई थी । आजादी के इस युद्ध में , फिर एक नई क्रांति आई थी । छिड़ी एक नई बगावत , कोलकाता की वह धरती थी । आया था साइमन कमीशन  पर सामने नेता के , उसकी भी कहा चलती थी । दिखा कर उसको काला झंडा , पूरा बंगाल बदल डाला । नेताजी ने सन सत्ताइस में , एक नया इतिहास लिख डाला । तेईस जनवरी सन् सत्तानबे , फुले ना समाया था । देकर जन्म वीर पुत्र को , उस दिन काल भी हरसाया था । काटने मैया के जंजीरों का जाल , स्वयं चंद्र धरा पर आया था । आजादी के उस युद्ध में , एक नया योद्धा आया था। वक्त था बदल रहा , भारत में नई गर्मी आई थी । हिंद फौज का गठन हुआ , अब होनी नई लड़ाई थी । हॉ...