Written by :- NidhiShree
हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है ,
वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है ।
तुम्हारी सदैव रक्षा करे ये डोर ,
मैंने ईश्वर से ये वचन मांगा है ।
हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है ,
वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है ।
हर साल की तरह तुमने ,
मुझे इस साल भी तोहफा नहीं दिया ।
पर मैं खुश हूं ,
ईश्वर ने मुझे तुमसे नवाजा है ।
हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है ,
वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है ।
आज सुबह भी थोड़ी नोंक झोंक हो गई ,
" तुम क्यो नही सुनते बात मेरी ,
मैं क्यों नहीं मानती बात तेरी " ने ,
फिर से वो बचपन खिला डाला है ।
हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है ,
वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है ।
बचपन से आजतक जाने कितनी लड़ाईयां की ,
नोंक झोंक में ही सारी उमर बीत गई ,
फिर भी ये प्यार कहां कम हो पाया है ।
हर मुश्किल में मेरे तु ही साथ आया है ।।
हाथों की कलाई पर वो जो एक धागा बांधा है ,
वो धागा नहीं मैंने अपना प्रेम बांधा है ।
- श्री की कलम
Comments
Post a Comment